Aapka Rajasthan

Bhilwara माहेश्वरी समाज ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

 
Bhilwara माहेश्वरी समाज ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड वह अपना संस्थान के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण का संदेश दिया। क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि अपना संस्थान सचिव विनोद मेलाना के सतत प्रयासों से शिशु मातृ सेवा संस्थान के कुलदीपसिंह एवं योगेश दाधीच के माध्यम से नुक्कड़ नाटिका कार्यक्रम माहेश्वरी समाज की कार रैली मोदी ग्राउंड से प्रारंभ होने के पूर्व किया गया।

नाटक के माध्यम से साइकिल चलाने, पानी के सदुपयोग, प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग, बिजली की बचत करने का संदेश दिया। अपना संस्थान नारी प्रमुख साधना मेलाना, दीपा सिसोदिया, मधु लोढ़ा एवं दिव्या बोरदिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। छाछ पिलाई व पौधारोपण कर खाद का वितरण किया। राहगीरों को कपड़े के थैले वितरित किए।