Bhilwara महावीर इंटरनेशनल शौर्य शक्ति ने बेबी किट का वितरण किया
May 27, 2024, 23:52 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, महावीर इंटरनेशनल शौर्य शक्ति केंद्र ने महात्मा गांधी अस्पताल में नि:शुल्क बेबी किट वितरित किए। महावीर इंटरनेशनल शौर्य शक्ति केंद्र के अध्यक्ष डिंगल जैन ने बताया कि डॉ. दिनेश पांडिया के सहयोग से अस्पताल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में सचिव धर्मचंद जैन, सहमंत्री टीकम खारीवाल, सदस्य दिव्यम जैन एवं पुरूषोत्तम टेलर उपस्थित थे। शौर्य शक्ति केंद्र की ओर से अस्पताल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।