Aapka Rajasthan

Bhilwara एल2सी एनपीए जूनियर कॉलेज से वाणिज्य में प्रथम रैंक

 
Bhilwara एल2सी एनपीए जूनियर कॉलेज से वाणिज्य में प्रथम रैंक

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स के नतीजों में एल2सी एनपीए जूनियर कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। संस्थान के निदेशक प्रदीप लाठी व सुनीत नैनावटी ने बताया कि भूमिका खानचंदनानी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूमिका सोडानी ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। देव कसेरा को 93.2 प्रतिशत, अभय गोयल को 91.8 प्रतिशत, आशुतोष वैष्णव को 91.4 प्रतिशत, रानी गोस्वामी को 90.6 प्रतिशत, अमन अग्रवाल को 90.2 प्रतिशत अंक मिले। दीपक जांगिड़ ने 89.8 प्रतिशत, प्रियांश पुरी ने 89.2 प्रतिशत, रूद्र प्रताप सिंह ने 88.4 प्रतिशत, कृष्णा अग्रवाल ने 86.6 प्रतिशत और आयुष धाकड़ ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया।

संस्थान के कुल 32 विद्यार्थियों में से 21 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये। संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्थान की ओर से सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्थान निदेशक प्रदीप लाठी व सुनीत नैनावटी, कपिल बाहेती, अशोक रांका, सुजाता जैन, श्वेता शर्मा, प्रफुल्ल बापना व राजकुमार वर्मा मौजूद रहे।