Bhilwara कोली समाज ने एमजी अस्पताल में शरबत उपलब्ध कराई
Jun 3, 2024, 16:00 IST

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में कोली समाज की ओर से लोगों को शर्बत पिलाया गया। महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की प्रेरणा से शर्बत पिलाया गया। अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने इसकी शुरुआत की।
महावीर व्यायामशाला अखाड़े के बुद्धि प्रकाश बछापरिया, सुनील, मोती लाल आमेरिया, बालू लाल, विजय कुमार, देवीलाल, धर्मराज, बाबू लाल खोरवाल, सेवंती लाल, गोपाल आदि ने आयोजन में सहयोग किया।