Bhilwara जैन सोशल ग्रुप ने हजारो रेल यात्रियों को पानी की बोतलें बांटी
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, दिगंबर जैन समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था दिगंबर जैन सोशल ग्रुप महासंघ की भीलवाड़ा शाखा "नवकार" के सदस्यों द्वारा रविवार को रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को 2 हजार पानी की बोतलें वितरित की गई। इस अवसर पर महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जोनल सचिव एवं (मुख्य संरक्षक नवकार ग्रुप) प्रवीण सपना चौधरी, महासंघ सदस्य (संस्थापक नवकार ग्रुप) आशीष अनिता सेठी, नवकार ग्रुप के अध्यक्ष संजय नीता बड़जात्या, सचिव राजेंद्र पायल बागड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश नीता बागड़ा उपस्थित थे।
जल वितरण में मुख्य योगदान देने पर संस्था की ओर से अभिषेक, अनिल गोधा को सम्मानित किया गया। रेलवे अधिकारी दिनेश शर्मा ने रेलवे नियमों की पालना सुनिश्चित करते हुए दिशा-निर्देश देने तथा इस कार्य में सहयोग के लिए ग्रुप का आभार जताया। राजकुमार बड़जात्या, धर्मपाल, राजेश मित्तल, तेजमल शाह, दिलीप पाटनी, अखिल सोगानी, कमलेश कासलीवाल, अमित चौधरी, संदीप बाकलीवाल, अरिहंत शाह, राजीव छाबड़ा सहित 50 से अधिक महिला-पुरुष सदस्यों ने सहयोग किया।