Aapka Rajasthan

Bhilwara वर्षा तप करने वाले तपस्वियों का अनुमोदना कर किया सम्मानित

 
Bhilwara वर्षा तप करने वाले तपस्वियों का अनुमोदना कर किया सम्मानित 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, तेरापंथ महिला मंडल की ओर से तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन में वर्षीतप करने वाले तपस्वियों का अभिनंदन एवं अभिनंदन किया गया। भीलवाड़ा क्षेत्र की पुष्पादेवी हिरण, चंद्रकांता चोरड़िया, जतनदेवी हिरण, ललितादेवी खाब्या, विमला सिंघवी, ललिता पानगड़िया, लाड हिंगड़, कमलादेवी आच्छा, सुरेश बोरदिया, वीणा पारख आदि की स्वीकृति में चौबीसी, गीतिका, ढाल, स्तवन का गायन किया गया।

अध्यक्ष मैना कांठेड़, मंत्री अमिता बाबेल, ऋतु, मनाली चोरड़िया परिवार की बहनें पिंकी आच्छा, मधु ओस्तवाल, ममता सिंघवी, संदीप अंजना बोरदिया, कीर्ति बोरदिया, सुमन लोढ़ा, चंदा बाबेल, आराध्या जैन ने पूजन करने वाले भाई-बहनों को श्रद्धांजलि दी। वर्ष्य ताप. भाव-विभोर होकर तपस्या अर्पित की। सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया, अणुविभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने विचार व्यक्त किये। सुरभि, भूमिका हिंगड़ ने वर्षा ऋतु विषय पर संवाद प्रस्तुत किया। महिला मंडल प्रचार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा पामेचा एवं टीम ने किया। विनीता भानावत एवं टीम ने गीतिका प्रस्तुत की। संचालन निकिता वागरेचा ने तथा आभार ललिता रांका ने व्यक्त किया।

   चंदनबाला महिला मंडल अंबेश का स्नेह मिलन समारोह आरके कॉलोनी स्थित अरिहंत भवन में आयोजित हुआ। मंडल अध्यक्ष रीना सिंघवी व मंत्री शिल्पा लोढ़ा ने बताया कि स्नेह मिलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाली बहनों का सम्मान किया गया। गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल की 160 बहनें मौजूद रहीं। ग्रुप की संरक्षिका शकुंतला बोहरा ने तप की महिमा बताई। तपस्या करने वाली बहनों अलका बंब, सुमित्रा लोढ़ा, शिल्पा लोढ़ा, लाड़देवी सिसौदिया, प्रेमदेवी काठेड़ का सम्मान किया। प्रमिला सूर्या का एकासन से अभिनंदन किया। मंडल की पूर्व अध्यक्ष अदिति सेठिया ने परिवार द्वारा लाई गई गणगौर-ईसर की पूजा कर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि मंडल की वरिष्ठ बहनें मंजू खटवार, संतोष सिंघवी, संतोष देवी चिपड़, पुष्पा सूर्या, जूली सूर्या, रेखा पानगड़िया, सीमा जैन, स्वाति सिसौदिया, मंजुला तातेड़, सीमा तातेड़, स्नेहलता सिंघवी, अलका कार्यक्रम में सिंघवी आदि उपस्थित थे। निवर्तमान अध्यक्ष सरिता नाबेड़ा, अंजू लोधा आदि मौजूद रहीं।