Aapka Rajasthan

Bhilwara सर्पदंश से किसान की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

 
Bhilwara सर्पदंश से किसान की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, खेत में कृषि कार्य कर रहे एक अधेड़ किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया।

मामला करेड़ा थाना क्षेत्र के उदयराम जी का गुढ़ा गांव का है। यहां खेत में कृषि कार्य कर रहे एक अधेड़ किसान को सांप ने काट लिया।अधेड़ को इलाज के लिए भीलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

करेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल ऋषिराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के उदयराम जी का गुढ़ा में रहने वाला रामू पिता लच्छू भील ( 45 ) बुधवार को अपने परिवार के साथ खेत पर कृषि कार्य करने गया था। इस दौरान शाम को उसे एक सांप ने काट लिया।किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसे इलाज के लिए तुरंत करेड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।