Aapka Rajasthan

Bhilwara इंजीनियर ने घटिया निर्माण पर ठेकेदार को फटकार लगाई

 
Bhilwara इंजीनियर ने घटिया निर्माण पर ठेकेदार को फटकार लगाई

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, ऊंचा में डीएमएफटी फंड से बन रहे स्कूल भवन के मामले में स्थानीय लोगों द्वारा विधायक को घटिया निर्माण की शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए पुराने फाउंडेशन को हटाकर नया फाउंडेशन बनाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता जयराम मीणा ने जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा से शिकायत की थी कि विद्यालय भवन बनवा रहा ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री काम में ले रहा है। इस पर विधायक ने समसा के कनिष्ठ अभियंता हामिद खान को मौके पर भिजवाकर जांच के निर्देश दिए।

कनिष्ठ अभियंता हामिद खान ने मौके पर पहुंचकर कार्य कर रही फर्म तिरुपति इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि को बुलाकर फटकार लगाते हुए घटिया निर्माण सामग्री को तुरंत वहां से हटवाया तथा नई सामग्री डलवाकर पुराने फाउंडेशन की जगह नया फाउंडेशन बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान शिकायतकर्ता जयराम मीणा को भी मौके पर बुलवाकर कार्रवाई से अवगत करवाया। गौरतलब है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंचा का भवन क्षतिग्रस्त था। इसके मामले में ग्रामीण व शिक्षकों की शिकायत के बाद विधायक गोपीचंद मीणा ने डीएमएफटी के तहत एक करोड़ 92 लाख रुपए की स्वीकृति दिलवाई थी।