Aapka Rajasthan

Bhilwara ई-मित्र संचालक पर फायरिंग का पर्दाफाश, बदमाश पुलिस गिरफ्त में

 
Bhilwara ई-मित्र संचालक पर फायरिंग का पर्दाफाश, बदमाश पुलिस गिरफ्त में 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, हाल ही में भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में ई-मित्र संचालक पर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि यह वारदात लूट के इरादे से की गई थी. मांडल पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को ब्यावर जिले से गिरफ्तार किया है.

घटना के मुख्य सरगना को भीलवाड़ा पुलिस की सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसका साथी वहां से भाग गया. पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त बाइक और पिस्तौल जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों को लेने के लिए भीलवाड़ा की पुलिस महाराष्ट्र गई है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी श्याम सिंह ने बताया- 25 जनवरी की रात को हरिपुरा चौराहे पर तीन बदमाशों ने ई-मित्र संचालक पर फायरिंग की थी. गोली लगने से ई मित्र संचालक प्रकाश घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए डीएसटी और साइबर सेल की मदद से 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और करीब 300 किलोमीटर का इलाका खंगाला. इसके बाद बदमाशों की पहचान कर ली गई है.

बदमाशों की टोह लेकर वारदातों को अंजाम देने की आदत भी उनके उजागर होने का कारण बनी। मांडल पुलिस ने घटना में शामिल जवाजा थाने के लोकेश पिता बीना राम मेघवाल और ब्यावर के कमल किशोर पिता भवरलाल लोहार को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि मुख्य सरगना महाराष्ट्र का रहने वाला है। जिस पर पुलिस ने महाराष्ट्र जिले की धुलिया पुलिस से संपर्क किया और सांगवा थाना पुलिस ने एक कैंपर को रोका, जिसमें करीब 5-6 लोग सवार थे. सांगवा पुलिस ने मामले के मुख्य सरगना हरेंद्र सिंह पिता शैतान सिंह रावत (25) को हिरासत में लिया। भीलवाड़ा पुलिस इसे लेने के लिए धुलिया रवाना हो गई है और जल्द ही इसे लेकर भीलवाड़ा आएगी.