Aapka Rajasthan

Bhilwara जिलाधिकारी ने खैमाणा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया

 
Bhilwara जिलाधिकारी ने खैमाणा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को गंगापुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत खैमाना में रात्रि चौपाल लगाई। इसमें उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनी। जिला कलक्टर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए। श्मशान भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आमजन ने उपस्वास्थ्य केन्द्र खैमाना को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने का मामला जिला कलक्टर के समक्ष रखा। इसकी जांच को लेकर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आमजन की उपस्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत करवाने की गुहार पर जिला कलक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, जिला प्रमुख बरजी देवी, रायपुर प्रधान शिवसिंह, सरपंच बद्रीलाल जाट, सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, एसडीएम दिव्यराज सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।