Aapka Rajasthan

Bhilwara जिलाधिकारी नमित मेहता ने आमजन की समस्याओं का किया निराकरण

 
Bhilwara जिलाधिकारी नमित मेहता ने आमजन की समस्याओं का किया निराकरण 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार रात राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में पहुंचे। रात्रि चौपाल को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, 12 शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

राजस्व, बिजली, शिक्षा, पीडब्लूडी, पंचायती राज से जुड़े मुद्दे थे. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. रात्रि चौपाल में जमीन पर अतिक्रमण के मुद्दे पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. इसी प्रकार क्षेत्र में पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को नियमित विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।


जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर पालना भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसडीएम निशा सहारण, स्थानीय सरपंच, जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।