Aapka Rajasthan

Bhilwara चिकित्सक से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

 
Bhilwara चिकित्सक से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के निर्देश पर आसींद क्षेत्र के मेडिकल प्रतिष्ठान संगठन के सदस्यों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को दोपहर 12 बजे तक बंद रखकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध किया। इसके साथ ही उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा।


मनीष दीक्षित ने बताया कि 23 फरवरी को करेड़ा क्षेत्र में मेडिकल व्यवसाय के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। ओटीसी दवाईयों को किराना की दुकानों पर बेचने के संबंध में आपत्ति, डॉक्टर्स के द्वारा प्रैक्टिशनर को झोलाछाप की संज्ञा दी जा रही है, इसके विरोध में ज्ञापन सौंपा गया है। डॉक्टर द्वारा जारी पर्ची में अस्पष्ट भाषा लिखने से कई बार गलत दवाई दे दी जाती है तो संबंधित डॉक्टर के द्वारा मेडिकल पर्ची में सही भाषा में दवाई लिखी जाए। इन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।