Aapka Rajasthan

Bhilwara 25वें कारगिल विजय दिवस पर आसींद में साइकिल यात्रा

 
Jhunjhunu कारगिल विजय दिवस शहीदों को किया गया याद, 19 वीरांगनाएं सम्मानित 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेवा द्वारा अरावली साइकिल अभियान यात्रा मंगलवार शाम को आसींद तहसील कार्यालय पहुंची। जहां गौरव सेनानी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साइकिल यात्रा ब्यावर रोड चुंगी नाका सिविल लाइन होते हुए प्रताप सर्किल पहुंची। जहां कैप्टन एस मलिक द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पंचायत समिति मार्ग होते हुए रॉयल वाटिका पहुंची जहां साइकिल यात्रा आमसभा में तब्दील हो गई। सैनिकों का सम्मान समारोह उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, विधायक जबर सिंह सांखला, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत नोगिया, नगर परिषद सभापति देवीलाल साहू की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा 18 साइकिल सवारों का माला व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। कैप्टन एस मलिक ने बताया कि यह यात्रा नसीराबाद से शुरू हुई है। आसींद में यह पहला पड़ाव है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गौरव सेनानी का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर नायब सूबेदार देवकरण सहित टीम के आठ सदस्य मौजूद थे। इस दौरान पार्षद अनिल सिंह तंवर, कालूलाल गुर्जर, संजय सेन, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परसराम, सोनी महावीर कामधेनु गौशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी, कार्यक्रम संयोजक गौरव सेनानी जालम सिंह राठौड़ सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद शाखा सदस्य गोपाल सिंह चूंडावत ने किया।