Bhilwara कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज पण्डेर में जनसभा को करेंगी संबोधित

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जहाजपुर विधायक प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज पण्डेर पहुंचेंगे और विधायक प्रत्याशी गुर्जर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे| पार्षद अनिल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में आम सभा को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के पण्डेर आने को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पण्डेर के खेल मैदान में सभा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।
तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । सभा स्थल से कुछ दूरी पर ही हेलीपैड भी बनवाया गया है जहां पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर उतरेगा वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और आमसभा को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।
22 को नरेंद्र मोदी 21 को योगी भीलवाड़ा आएंगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी 21 व 22 को भीलवाड़ा जिले में आएंगे। भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि 21 नवंबर को योगी आदित्यनाथ भीलवाड़ा व शाहपुरा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। 22 नवंबर को नरेंद्र मोदी कोटडी में आमसभा करेंगे। इससे पूर्व मोदी के भीलवाड़ा आने की संभावना थी, अब भीलवाड़ा जिले के कोटडी श्याम में मोदी की आमसभा होगी। जिले के सातों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी आमसभा में शामिल होंगे। राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह द्वारा इन दोनों बड़े नेताओं के दौरे को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान अंतिम रूप दिया गया।