Aapka Rajasthan

Bhilwara पीसीपीएनडीटी कानून का सख्ती को लेकर सीएमएचओ ने दिए निर्देश

 
Bhilwara पीसीपीएनडीटी कानून का सख्ती को लेकर सीएमएचओ ने दिए निर्देश

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने रविवार को आठ सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया। लेकिन सभी जगह सबकुछ ठीक मिला। किसी भी केन्द्र पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई। सीएमएचओ गोस्वामी ने सेवा सदन रोड स्थित डॉ. निधि इमेजिंग एवं डायग्नोस्टिक केन्द्र, सरकारी अस्पताल के सामने आनंदा डायग्नोस्टिक, शास्त्री नगर स्थित श्रीमती केसर बाई सोनी अस्पताल, तिलक नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक अस्पताल, सीताराम जी की बावड़ी के पास स्थित भारद्वाज अल्ट्रासाउंड एवं इमेजिंग केन्द्र तथा रामस्नेही अस्पताल में 3 सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी मशीन पर लगे एक्टिव ट्रैकर एवं जीपीएस का निरीक्षण किया गया। संस्थान के सोनोग्राफी रजिस्टर एवं फार्म-एफ की जांच की गई तथा भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया। 104 एवं 108 का प्रचार-प्रसार हेतु बोर्ड तथा व्हाट्सएप नम्बर 9799997795 प्रदर्शित पाया गया। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर योजना के तहत भ्रूण लिंग जांच की सूचना सही पाए जाने पर तीन लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने सभी आमजन व एनजीओ से भ्रूण लिंग जांच की सूचना देकर राज्य सरकार की मुखबिर योजना का लाभ उठाने को कहा।