Aapka Rajasthan

Bhilwara बिजौलिया पुलिस ने अवैध बजरी से भरे सात डंपर किए बरामद

 
  Bhilwara बिजौलिया पुलिस ने अवैध बजरी से भरे सात डंपर किए बरामद 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बिजौलिया पुलिस ने सोमवार रात अवैध बजरी परिवहन करते हुए 7 डंपर जब्त कर कार्यवाही की। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखकर दूर से ही ड्राइवर वाहन छोड़कर जंगल में भाग गए।

थानाधिकारी गणेश मीणा ने बताया कि सोमवार को नला का माताजी में भीलवाड़ा-बूंदी जिला बॉर्डर पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से अवैध बजरी से भरकर आते 7 डंपर दिखाई दिए। पुलिस ने डंपर को रूकवाया तो डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगलों में भाग छूटे। डंपर रेत बजरी से भरे हुए थे। पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करने पर डंपरों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की है। बता दें, अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई हैl