Bhilwara बागोर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर की कार्रवाई जारी, ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त
Feb 17, 2024, 10:30 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. भीलवाड़ा पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर अवैध बजरी कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
इसके तहत बागोर थाना पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चार टन बजरी के साथ जब्त किया है. भीलवाड़ा जिले में पिछले काफी समय से खनन एवं पुलिस विभाग और पुलिस विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लगातार कार्रवाई से अवैध बजरी परिवहन पर अंकुश लगा है।