Aapka Rajasthan

Bhilwara प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर दिखाई सख्ती, एफआईआर दर्ज

 
Bhilwara प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर दिखाई सख्ती, एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अवैध खनिज खनन एवं निकासी के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के पहले दिन जिले में कुल 21 मामले दर्ज किये गये तथा 27 वाहन जब्त किये गये. एक मामले में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.


अभियान के पहले दिन जिले के शंभूगढ़ में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए, रायपुर में 3 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए, आसींद में 1 ट्रेलर खनिज ग्रेनाइट का अवैध निर्गमन करते हुए पाया गया। कारोई में 6 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बजरी निकाल रहे थे। रामपुरिया (कारोई) में अवैध ईंट मिट्टी खनन करते हुए 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए, काछोला में खनिज मिट्टी खनन करते हुए 1 जेसीबी और 3 डंपर जब्त किए गए, बड़लियास में भी बजरी के 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए और प्रथम सूचना दी गई। रिपोर्ट दर्ज कराई गई।


खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में भीलवाड़ा तहसील के बड़लियास क्षेत्र में खनिज बजरी के अवैध खनन पर रोकथाम अभियान के तहत राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार मदन मोहन शर्मा व पुलिस के हल्का पटवारीगण जाप्ते के साथ उन्होंने थाना बड़लियास का सघन निरीक्षण किया गया। और चेकिंग की गई.