Aapka Rajasthan

Bhilwara एसीबी ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर फाइलों और दस्तावेजों की तलाशी ली

 
Bhilwara एसीबी ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर फाइलों और दस्तावेजों की तलाशी ली

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा यूआईटी में हुए करोड़ों रुपए के मुआवजा घोटाले के मामले में अजमेर एसीबी की टीम आज फिर यूआईटी पहुंची। यूआईटी सचिव के चैंबर के साथ ही टीम रजिस्ट्रार कार्यालय भी पहुंची। यहां टीम ने फाइलों और दस्तावेजों को खंगाला। बुधवार दोपहर एसीबी अजमेर की टीम एसीबी के एडिशनल एसपी भाग चंद मीना के नेतृत्व में दूसरी बार भीलवाड़ा यूआईटी पहुंची। इस दौरान टीम ने कार्यालय की रैक की तलाशी ली और वहां रखी फाइलों की भी जांच की। इस दौरान आवाजाही रोककर टीम ने कार्यालय की तलाशी ली।

फाइलों में यूआईटी के मुआवजे से जुड़े घोटाले और अनियमितताओं का ब्योरा बताया जा रहा है। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम को अभी तक घोटाले से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसके चलते टीम लगातार इन फाइलों को खंगाल रही है। इस दौरान एसीबी की टीम के पहुंचने के बाद यूआईटी के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। परिसर में आवाजाही बंद हो गई और कर्मचारी और अधिकारी एसीबी की टीम की हर कार्रवाई को लेकर सतर्क रहे।

बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा के कुछ बड़े भूमाफिया लगातार कार्रवाई को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि एसीबी की टीम ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी अजमेर एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद के नेतृत्व में चार से पांच अधिकारियों की टीम यूआईटी कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान टीम के अधिकारी नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल के चैंबर में पहुंचे और वहां रिकॉर्ड से जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों की जांच की।