Aapka Rajasthan

Bhilwara प्रदेश में शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रहार, 76 नमूने लिये

 
Bhilwara प्रदेश में शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रहार, 76 नमूने लिये

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शुद्ध खाद्य पदार्थ-मिलावट पर प्रहार अभियान के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानों से नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि टीम ने रायपुर उपखंड से बाड़ी स्थित मैसर्स-भोज फूड प्रोडक्ट्स से खोया का एक नमूना लिया और 25 किलो दूषित मावा नष्ट कराया. वहां 400 किलो मावा जब्त किया गया.

मेसर्स चारभुजा ट्रेडिंग कंपनी रायपुर से मूंगफली तेल एवं बिनौला तेल के दो नमूने लिये गये। मैसर्स सेठिया स्वीट स्टोर से मिल्क केक और रिफाइंड सोयाबीन तेल के दो नमूने लिए गए। मेसर्स ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी से एक्सपायरी डेट का सामान मिला। इसमें 45 किलो देसी घी, 10 किलो वनस्पति घी, 30 किलो दूषित आटा और 12 किलो मिश्री को प्रशासन की मौजूदगी में नष्ट कराया गया।

उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ के निर्देशानुसार तहसीलदार राहुल धाकड़ के नेतृत्व में दूसरी टीम ने मैसर्स वैष्णव स्वीट्स से दूध का एक नमूना, मैसर्स जोधपुर स्वीट्स से अंजीर बर्फी का एक नमूना तथा विभिन्न प्रकार के 10 नमूने लिए। परीक्षण के लिए मैसर्स होटल न्यू डायमंड से खाद्य सामग्री। उपखण्ड रायपुर से कुल 5 सैम्पल लिये गये तथा उपखण्ड माण्डलगढ़ से कुल 12 सैम्पल लिये गये। साथ ही व्यापारियों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने के लिए जागरूक किया गया।

अभियान के छठे दिन तक "शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट पर युद्ध" अभियान के तहत पूरे जिले से कुल 76 नमूने लिये गये हैं। शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत पूरे जिले में कार्रवाई जारी रहेगी। डॉ. मुस्ताक खान ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है तो इसकी सूचना कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 9462819999, 01482-232643 व 181 पर दे सकते हैं।