Aapka Rajasthan

Bhilwara में महाराणा प्रताप की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण

 
Bhilwara में महाराणा प्रताप की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज एक दिवसीय दौरे पर कोटड़ी क्षेत्र के बीरधोल गांव पहुंची। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यहां अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान भारी बारिश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी और ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मेवाड़ के सुप्रसिद्ध धाम कोटड़ी श्याम दरबार पहुंचकर भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्टधातु विशाल प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में जहाजपुर विधानसभा में पहुंची हूं। इसको लेकर मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त करती हूं।उन्होंने दुश्मनों के आगे हार न मानते हुए मेवाड़ को स्वतंत्र रखा था महाराणा प्रताप के जीवन से हमें शौर्य, त्याग और वीरता की सीख मिलती है ।