Aapka Rajasthan

Bhilwara आसींद में कलाकारों ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी

 
Bhilwara आसींद में कलाकारों ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, आसींद में श्री बावड़ी भैरूनाथ मंदिर में चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरुवार रात कलाकारों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।

यज्ञाचार्य गोपाल शास्त्री ने बताया कि इस यज्ञ में भारत के कई राज्यों से विद्वानों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें वाराणसी,प्रयागराज,चित्रकूट,हरिद्वार,उज्जैन,पुणे से वेदाचार्य आये हैं। जो सुबह वेद पाठ कर रहे हैं. मुख्य यजमान दिनेश कुमार चावत, राजेश चावत, गौतम चावत, मनीष चावत, मिथुन चावत मिलकर प्रधान कुंड पर आहुति दे रहे हैं।

सुबह मंदिर में भगवान भैरूनाथ, बावड़ी व स्थान देवता की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में भोपाजी नंदराम हांकला, सुखाराम गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, लादू लाल भोपाजी, शेर सिंह झालरा, लक्ष्मण सिंह सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


दोपहर में पुरुष सूक्त मंत्रों सहित देवताओं को 51 हजार आहुतियां दी गईं। शाम को सभी अतिथियों को प्रतिमाओं एवं कलश का गंधाधिवास कराया गया। रात्रि में कलाकार जगदीश वैष्णव द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किये गये।