Aapka Rajasthan

भीलवाड़ा में अमित शाह Congress पर जमकर बरसे, जानिए उनके भाषण की 11 अहम बातें

 
भीलवाड़ा में अमित शाह Congress पर जमकर बरसे, जानिए उनके भाषण की 11 अहम बातें

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा के शक्करगढ़ के खेल मैदान में विजय संकल्प जनसभा में कांग्रेस पर जमकर गरजे। भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विजय संकल्प जनसभा में चुनावी हुंकार भरी। जानें अमित शाह के भाषण की 11 बड़ी बातें।

1- मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है कि नहीं। 400 पार करनी है की नहीं।
2- राजस्थान के लोक देवताओं को नमन।
3- राजस्थान में पहले चरण की सभी 12 सीटें मोदी जी के खाते में दर्ज।
4- गहलोत जी अपने बेटे के चुनाव में उलझकर रह गए।
5- गहलोत जी का बेटा बड़े मार्जिन से हार रहा है।
6- लोकसभा चुनाव 2 हिस्सों में बटा हुआ है।
7- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हर तीन माह में विदेश में छुट्टी मनाते हैं।
8- सोनियाजी का एजेंडा बेटे को पीएम बनाना है तो पीएम मोदी का एजेंडा देश को विकसित करना है।
9- एक ओर गरीबी हटाओ का नारा देने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ गरीबों का कल्याण करने वाले पीएम मोदी हैं।
10- 500 साल बाद रामलला ने अपना जन्मदिन अपने मंदिर में मनाया।
11- इस बार हैट्रिक लगाएगी भाजपा।

मंच पर किरोड़ीलाल मीणा का अनोखा अंदाज

अमित शाह की जनसभा में मंच पर राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का अनोखा अंदाज दिखा। जिसे देखकर दर्शकगण हैरान रह गए। किरोड़ीलाल मीणा ने मंच पर जब हुनमान की तरह गदा लहराया तो श्रोतागण ने जमकर तालियां बजाई और नारे लगाए।

भीलवाड़ा लोकसभा सीट : सीपी जोशी Vs दामोदर अग्रवाल

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। हॉट सीट भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी का मुकाबला भाजपा के दामोदर अग्रवाल से होगा। दामोदर अग्रवाल भाजपा राजस्थान के महासचिव हैं। ये उनका पहला चुनाव है। डॉ. सीपी जोशी 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से सांसद रहे हैं। वह मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी थे।