तस्करी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, राजस्थान के इस जिले में 240 किलो डोडा चूरा और लग्जरी कार जब्त

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क - अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भीलवाड़ा की कोटडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
कोटडी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कोटडी थाने के हेड कांस्टेबल अशोक कड़वा को सूचना मिली थी कि सवाईपुर की तरफ से आ रही एक क्रेटा कार में अफीम डोडा चूरा हो सकता है।
इस सूचना पर कोटडी तालाब के बांध के पास बाईपास पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध कार आई तो उसे रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा मिला। इसे थाने लाकर वजन किया गया तो इसका वजन 239 किलो 730 ग्राम निकला। पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामकृष्ण (30) पुत्र शिवदान जाट निवासी नागौर बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।
टीम में ये थे शामिल
कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कोटडी थाना प्रभारी महावीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल मनीष, मोतीराम, सचदेव शामिल थे।