Aapka Rajasthan

Bhilwara में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, 7 वाहन जब्त

 
Bhilwara में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, 7 वाहन जब्त

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निष्कासन के विरूद्ध अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में कुल 08 प्रकरण बनाये गये तथा 07 वाहन जब्त किये गये।

खनि अभियन्ता चंदन कुमार ने बताया कि बिजोलिया तहसील में 87.17 टन पायरोफिलाइट का अवैध स्टॉक एवं 118 टन बजरी के अवैध परिवहन के 06 प्रकरण जब्त किये गये। अवैध परिवहन करते समय 01 डम्पर को थाना सदर में जप्त किया गया।

बुधवार को अभियान के दौरान 9.24 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल की गयी. अब तक उपखंड आसींद में 06 मामले, उपखंड भीलवाड़ा में 08 मामले, उपखंड बिजोलिया में 09 मामले, उपखंड गंगापुर में 10 मामले, उपखंड गुलाबपुरा में 05 मामले, उपखंड हम्मीरगढ़ में 08 मामले, उपखंड करेरा में 03 मामले, उपखंड मांडल में 04 मामले , उपखण्ड रायपुर में 10 प्रकरण एवं उपखण्ड माण्डलगढ़ में 22 प्रकरण बनाये गये है। परिवहन विभाग ने अब तक 24 मामले दर्ज कर 0.96 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल की है. अभियान के दौरान अब तक कुल 54.55 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है.