Aapka Rajasthan

Bhilwara शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध अभियान की कार्यवाही

 
Bhilwara शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध अभियान की कार्यवाही

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। सीएमएचओ सीपी गोस्वामी के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने गंगापुर सहाड़ा में अशोक ट्रेडिंग कंपनी के यहां जांच को पहुंचे। इस दौरान सैंपलिंग कार्रवाई की गई टीम को मौके पर सरसों के तेल की रीपैकिंग नजर आई।

यहां 15 किलो के टीन में भरकर सरसों का तेल बेचने के लिए पैक किया जा रहा था । इन टीन पर पैकिंग की डेट , कंजप्शन डेट , बैच नंबर कुछ भी डिटेल नहीं थी। साथ ही टीम को तेल में मिलावट का शक होने पर इसके सैंपल लेते हुए 540 किलो सरसों का तेल सीज किया।

इसके अलावा टीम ने रायपुर में श्री राम ट्रेडर्स से लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर का सैंपल लिया है। इन सभी सैंपल को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर भेजा जाएगा।


रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । कार्रवाई के दौरान खाद सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी और प्रयोगशाला सहायक प्रेम दत्त शर्मा मौजूद रहे।