Aapka Rajasthan

Bhilwara बजरी व भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

 
Bhilwara बजरी व भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा खारी का लांबा के ग्रामीणों ने गुलाबपुरा एसडीएम कार्यालय पर बजरी खनन व चरागाह अतिक्रमण का विरोध किया. नगर उपाध्यक्ष सांवरनाथ योगी, युवा नेता नारायण लाल गुर्जर व सांवरलाल रैगर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने एसडीएम विनोद कुमार मीणा को बताया कि बजरी माफियाओं द्वारा प्रतिदिन खारी नदी में 10-15 फुट गहरे गड्ढे खोद कर खनन किया जा रहा है. साथ ही किसानों के खेतों में जाने वाली सिंचाई के लिए लगी पाइप लाइन भी टूट गई। शिकायत करने पर बजरी माफिया मारपीट करते हैं और धमकाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि खारी का लांबा के पट्यो का खेड़ा, गणेशपुरा, देवपुरा गांवों में माफियाओं ने सैकड़ों बीघा चारागाह भूमि पर कब्जा कर बाड़ बना लिया है. एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने ग्रामीणों को बजरी खनन व भू-माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और समस्या के जल्द समाधान की बात कही. इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।