Bhilwara तिलस्वां जा रही पदयात्रा में शामिल डीजे पुलिस ने जब्त किया, थाने पहुंचे श्रद्धालु
Aug 3, 2022, 06:54 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा हर साल कस्बे के फल-सब्जी विक्रेता मंदाकिनी महादेव मंदिर से सावन के तिल्सवान तक पदयात्रा निकालते हैं। सोमवार को पदयात्रा में शामिल डीजे को पुलिस ने जब्त कर लिया. तेजाजी के चेक पर पहुंचे थाना प्रभारी सीआई सुरेश चौधरी ने डीजे नहीं बजाने को कहा. राज्य सरकार की ओर से जारी पाबंदियों का हवाला देते हुए डीजे बंद करने के आदेश दिए गए. इस पर पदयात्रा में शामिल लोग भड़क गए। इससे विवाद और गहरा गया। पुलिस कर्मियों ने डीजे जब्त कर उसे थाने ले गए। यह देख फल-सब्जी विक्रेता भी थाने पहुंच गए। डीजे जाने की मांग करने लगा, लेकिन पुलिस ने डीजे नहीं दिया। जनप्रतिनिधियों को समझाने के बाद फल-सब्जी विक्रेता तिलस्वां महादेव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा, शिव चंद्रवाल, सत्यनारायण मेवाड़ा, प्रह्लाद सोनी, मोनू टेलर, जगदीश सिंह सांखला आदि मौजूद रहे.
