Aapka Rajasthan

Bhilwara सुपारी देकर सब्जी व्यापारी पर जानलेवा हमले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 
Bhilwara सुपारी देकर सब्जी व्यापारी पर जानलेवा हमले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में पिछले दिनों सब्जी व्यापारी पर हुए हमले को लेकर गुरुवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर व्यापारी पर हमला किया था। इस हमले को करने के लिए इन बदमाशों को व्यापारी के गांव के ही एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी देने वाले व्यक्ति से सब्जी व्यापारी की पुरानी रंजिश थी। अभी पुलिस इस हमले के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि 13 नवंबर की सुबह 5 बजे मालास निवासी सब्जी व्यापारी जगदीश दास वैष्णव पर बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया था और उसकी जेब से पैसे व मोबाइल को लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में देवरिया नीम का खेड़ा निवासी मदनसिंह पुत्र तख्त सिंह व मांडल लखारा चौक निवासी राकेश पुत्र गणपत सुथार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने अपने साथी सुभाष नगर भीलवाड़ा निवासी यूनुस मोहम्मद पुत्र फरीद मोहम्मद के साथ मिलकर जगदीश दास पर हमला करना कबूल किया है। पुलिस अब यूनुस मोहम्मद की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि इस बदमाशों द्वारा जगदीश पर हमला सुपारी लेकर किया गया था। मालास गांव में भैरूनाथ का मंदिर है। जिस पर मदन पुत्र मगनीराम बलाई भोपा है। पीड़ित जगदीश मदन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाता था। इसको लेकर मदन जगदीश से बदला लेना चाहता था। इसी काे लेकर मदन ने जगदीश पर हमला करने के लिए तीनों बदमाशों को 50 हजार रुपए सुपारी दी थी।