PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी का आज भीलवाड़ा दौरा, सभास्थल पर एसओजी व इंटेलिजेंस हाई अलर्ट
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी अब राजस्थान में एक्टिव मोड़ पर दिखाई दी है। इसी के चलते बीजेपी केे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम नेता राजस्थान का दौरा कर फीड़बैक ले रही है। इसी कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा के दौरे पर राजस्थान आ रहे है। वे यहां भगवान देवनारायण के 1111वें जन्म महोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर गुर्जर समाज, पुलिस प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है।

कल मुझे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण जी की जन्मस्थली जाने का सौभाग्य मिलेगा। यहां उनके 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ का हिस्सा बनूंगा। https://t.co/Frd2i3b5RQ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2023
गुर्जर के आराध्य देव भगवान देवनारायण जन-जन में पूज्य हैं और उनके अनुयायी देशभर में फैले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के देव दरबार में आगमन से एक दिन पहले शुक्रवार रात खुशी का इजहार किया है। पीएम ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि कल मुझे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली जाने का सौभाग्य मिलेगा। यहां उनके 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ का हिस्सा बनूंगा।

भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण दिवस पर मा० पीएम श्री @narendramodi जी कल 28 जनवरी को उनकी जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी (भीलवाड़ा) पधार रहें है, आज वहां पहुंचकर दिव्यस्थली पर आगमन की तैयारियों का जायजा केंद्रीय मंत्री श्री @arjunrammeghwal जी के साथ लिया। pic.twitter.com/4WAQZwg0vh
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 27, 2023
प्रधानमंत्री मोदी मालासेरी में 95 मिनट रूकेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार पीएम आज शनिवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से विशेष विमान में सवार होकर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और 10.35 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर 11.25 बजे मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे। 11.30 बजे देवनारायण मंदिर में दर्शन कर हवन में पूर्णाहुति देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 12.55 बजे मालासेरी हेलीपेड से वापस रवाना होंगे। 1.55 बजे उदयपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान में सवार होकर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने देवनारायण भगवान की जयंती के मौके पर आयोजित पीएम मोदी की सभा में देशभर से लगभग पांच लाख लोगों के आने का दावा किया है। उसी आधार पर तैयारियों काे अंजाम दिया गया है। यहां आने वाले लोगों काे किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले मालासेरी में पूरे क्षेत्र में सुरक्षा जांच की गई है। एसओजी व इंटेलिजेंस हाई अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजरें लगाकर निगरानी कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर हेलिकॉप्टर के जरिए भी पूर्वाभ्यास किया गया है। मोदी के मालासेरी डूंगरी जाने और सभास्थल तक पहुंचने वाले रूट को जांच की गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सभास्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है।
