Bhilwara रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली, फर्जी पर्ची से काटी जा रही जेब
Jan 21, 2023, 15:50 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिले में रायल्टी के नाम पर पट्टाधारक सरकार को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान करा रहे हैं। बजरी से भरे ट्रैक्टर चालकों से फर्जी रायल्टी पर्ची थमाकर अवैध वसूली की जा रही है। इससे न केवल सरकार को नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि जनता की जेब पर भी भार पड़ रहा है। एक ट्रैक्टर पर सात सौ रुपए बर्बाद हो रहे हैं। राजस्थान पत्रिका ने जब जालसाजी की पड़ताल की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। रॉयल्टी के नाम पर छोटी सी लाल पर्ची थमाकर 700 रुपये लिए जा रहे हैं। इसकी जानकारी खनिज, पुलिस व जनप्रतिनिधियों को है। इसके बावजूद अवैध वसूली को रोकने के लिए जिम्मेदार एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं।
