Aapka Rajasthan

Bhilwara के बिजोलिया में कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय, तहसील व थाने का किया निरीक्षण

 
Bhilwara के बिजोलिया में कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय, तहसील व थाने का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी बिजोलिया एसडीएम कार्यालय, तहसील, थाना व पंचायत समिति के आधिकारिक निरीक्षण में पहुंचे थे. इस दौरान प्रखंड कांग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा व अनिल टाक ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शासकीय उद्घाटन समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना नहीं देने की शिकायत की. जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये. साथ ही सरकारी कामकाज की कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने और लोगों की समस्याओं को नियमानुसार हल करने के निर्देश भी दिए गए.

Bhilwara संक्रमित आवारा गायों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की लोगों ने की मांग, सौंपा ज्ञापन

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने शक्करगढ़ चौराहे से विक्रमपुर तक 3 किमी सर्विस लेन सड़क को दुगना करने के लिए लोक निर्माण विभाग से जानकारी लेने की बात कही है, जो कि एक्सीडेंटल जोन बन गया है. संभावित खनन क्षेत्र के अनुसार बिजोलिया खनन क्षेत्र का उपचार करने की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने यहां पर्यटन केंद्र विकसित करने की राज्य सरकार की योजना की जानकारी दी। इस दौरान शहर के कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन भी दिया. गौरतलब है कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रखंड स्तरीय उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस कमेटी बिजोलिया इकाई के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की बीडीओ द्वारा अनदेखी किये जाने की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी. जिलाधिकारी ने बीडीओ से मामले की जानकारी लेने को कहा है. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सीमा तिवारी, तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, थाना प्रभारी सीआई सुरेश कुमार, बीडीओ गोपाल मेनारिया समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Bhilwara महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक करोड़ 60 लाख का कर्ज देगी सरकार