Aapka Rajasthan

Bhilwara सीएम के नाम ज्ञापन देकर ई मित्रों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांगी नियुक्ति

 
Bhilwara सीएम के नाम ज्ञापन देकर ई मित्रों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांगी नियुक्ति

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा ई मित्र संचालक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम एसडीएम सुनीता यादव को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सीताराम कुमावत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में ई मित्र संचालकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ई मित्र संचालक संघ प्रवक्ता आकाश शर्मा ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत ईमित्र प्लस ऑपरेटरों को ही मनरेगा डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्ति की जाए। लगभग 8 वर्ष से ई मित्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ईमित्र प्लस मशीन का संचालन भी बिना मानदेय के कर रहे है। उनके सामने पर्याप्त मात्रा में आमदनी नही होने से पारिवारिक संकट आ रहा है।

Bhilwara नवरात्र पर बाजार में आएगी रौनक, खरीदारी का उल्लास चढ़ेगा परवान

इस मौके भाजपा नेता अविनाश जीनगर ने भी ई मित्र संचालकों की इस मांग का समर्थन किया। ज्ञापन देते समय ई मित्र संचालक संघ के अध्यक्ष सीताराम कुमावत, जिला दिशा कमेटी के सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, उपाध्यक्ष दुर्गा लाल माली, कोषाध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर, सचिव रंगलाल बलाई, लेखराज कुमावत,रामकरण कुमावत, सांवर लाल, मगन लाल माली और भेरू लाल सहित कई सदस्य मौजूद थे।