Bhilwara आज अपना घर वृद्धाश्रम से 450 इको फ्रेंडली गणपति की मूर्तियां वितरित की जाएंगी
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति की ओर से गणेश महोत्सव के तहत मंगलवार को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपनाघर वृद्धाश्रम से सुबह 9 बजे गणेशोत्सव मनाने वाली समितियों को 450 गणेश प्रतिमाएं वितरित की जाएगी। महोत्सव के लिए गणपति की बड़ी एवं छोटी इको फ्रेंडली प्रतिमाएं तैयार कराई गई, जिनमें गणेशजी की प्रतिमा के साथ शिवजी के भी दर्शन होंगे। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समिति ने इस बार भी चीनी मिट्टी, जूट, नेचुरल रंगों से मूर्तियां तैयार करवाई। इन्हें इंदौर के मूर्तिकार बृजमोहन शर्मा व अन्य ने तैयार किया। ये मूर्तियां 6 जिलों की आयोजन समितियों को वितरित की जाएगी।
आरके कॉलोनी महिला मंडल ने मिट्टी व गोबर से गणेशजी की मूर्ति बनाई भीलवाड़ा आरके कॉलोनी महिला मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में सोमवार को मिट्टी व गोबर से गणेशजी की मूर्ति बनाकर पूजा की गई। 21 मोदकों का भोग लगाया। घर-घर जाकर डांडिया बजाए तथा बच्चों को पर्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में लाडदेवी मालू, संपत्तिदेवी पंडियार, रजनी राजपूत, सुशीला व्यास, दीपिका मालू, टीना साहू आदि उपस्थित थीं।
भजन कीर्तन करके भगवान गणेश को मनाया
भीलवाड़ा वरिष्ठ नागरिक मंच की महिला सदस्याओं ने गणेश चतुर्थी के मौके पर भजन कीर्तन किए। महिला प्रमुख वीणा खटोड़, मंजूलता भट्ट, जतन हिंगड़ व शांता सोमानी ने भजनों की प्रस्तुति दी। सविता घीया, आशा गुप्ता, मंजू चेचानी, अलका जैन, उर्मिला खटोड़, शांता सोमानी, सुनीता बाहेती, कौशल्या मालू, राधा गुप्ता, संतोष तंबोली, मंजू सोमानी, मधु गुप्ता, प्रेमलता तोषनीवाल, विष्णु कांता, रुक्मणि राठी, स्नेहलता पुरोहित, कुसुमलता राठी, पार्वती पटवारी, भगवती समदानी, मंजू सोनी व कांता भदादा उपस्थित थीं।