Aapka Rajasthan

Bhilwara शहर में आयोजित कार्यक्रम में 30 तपस्वी को किया सम्मानित

 
Bhilwara शहर में आयोजित कार्यक्रम में 30 तपस्वी को किया सम्मानित 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में रविवार को वर्ष तप करने वाले तपस्वियों का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया. समारोह का आयोजन श्री आदिनाथ महिला मंडल कांचीपुरम के तत्वावधान में श्री वर्धमान श्रावक संघ कांचीपुरम के सहयोग से किया गया। इसमें वर्षभर तपस्या करने वाले 30 तपस्वियों का सम्मान किया गया।

महिला मंडल की गुणमाला बोहरा ने कहा- जैन समाज में वर्षीतप का बड़ा महत्व है। हर साल बहुत से लोग पूरे वर्ष भर उपवास की तपस्या करते हैं और अक्षय तृतीया के दिन इक्षु रस (गन्ना) का सेवन करके अपनी तपस्या पूरी करते हैं। आज कार्यक्रम में वर्ष भर तपस्या करने वाले 30 तपस्वियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अशोक कोठारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम में श्वेतांबर स्थानक जैन समाज के सभी महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन के अंतर्गत तपस्वियों की चौबीसी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा समय पर आने वाली बहनों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयीं। भगवान आदिनाथ के जीवन से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। इस दौरान सभी तपस्वियों का अभिनंदन किया गया और जय-जयकार से धर्मसभा गूंजती रही।