Aapka Rajasthan

Bhilwara मिट्टी से बनी मां दुर्गा की 111 मूर्तियां वितरित

 
Bhilwara मिट्टी से बनी मां दुर्गा की 111 मूर्तियां वितरित

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शारदीय नवरात्र के लिए मेजा (मांडल) निवासी मूर्तिकार भीम सिंह भाटी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मिट्टी से निर्मित अष्टभुजा रूप में सजी मां दुर्गा की 111 प्रतिमाएं निशुल्क वितरित की। मूर्तिकार भाटी ने मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारु,

एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया को भी मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट की। इससे पहले भाटी ने मांडल, बागौर व आसींद विद्यालय के साथ आमजन को भी प्रतिमाएं भेंट की। विदित है कि भाटी ने गणेश महोत्सव के लिए भी मिट्टी की करीब 80 मूर्तियां