Aapka Rajasthan

Bharatpur पानी की डिग्गी में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या का शक

 
Bharatpur पानी की डिग्गी में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या का शक 
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर में 5 दिन से लापता युवक का शव अटल बंद थाना इलाके के एक डिग्गी में पड़ा हुआ मिला। जब रोड़ पर फल बेचने वालों को पानी की डिग्गी से बदबू आई तो, उन्होंने पानी की डिग्गी में देखा। तब उन्हें पानी में शव दिखाई दिया। जिसके बाद अटल बंद थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल मानसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गणेश मंदिर के पास पानी की डिग्गी में एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव की पहचान देवेंद्र कुमार गुर्जर उम्र 23 साल के रूप में हुई।

उसके बड़े भाई नरेश कुमार गुर्जर ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की, मृतक के भाई ने बताया की, देवेंद्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। 14 नवंबर को वह घर से बिना कुछ कहे निकल गया। शाम तक वह घर नहीं आया। उसे जगह-जगह तलाश किया गया। जब उसका कहीं पता नहीं लगा तो, अटल बंद थाने में इसकी शिकायत की गई। देवेंद्र की शादी नहीं हुई थी। वह घर पर ही पशुओं की देखभाल करता था। उसकी दिमागी हालत ख़राब थी। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

साहिल जैन मर्डर केस

बयाना कस्बे के बहुचर्चित ज्वेलर साहिल उर्फ मन्नी जैन मर्डर केस में पुलिस ने सोमवार शाम एक महिला समेत दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। इनमें से महिला आरोपी संगीता उर्फ छिपकली पूर्व में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी सुखवीर सिंह ठाकुर की पत्नी है। सुखवीर ने संगीता से लव मैरिज की थी। जबकि दूसरा आरोपी अजय उर्फ नौनिहाल निषाद आगरा के ही निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव पलटूआपुरा का रहने वाला है। मामले में चार आरोपियों सूबेदार का पुरा (आगरा) निवासी श्यामवीर, सिंह सुखवीर सिंह, कान्हा और आकाश को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि एएसआई जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को आगरा गई थी। जहां आरोपी सुखवीर सिंह के किराए के मकान से उसकी पत्नी संगीता उर्फ छिपकली और अजय उर्फ नौनिहाल निषाद को दस्तयाब कर थाने लाया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।