Bharatpur ओजोन परत के कमजोर होने से त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद और एलर्जी जैसी बीमारियाँ बढ़ी

इसी तरह नाइट्रिक आक्साइड गैस भी ओजोन का क्षरण करती है, पर्यावरण प्रदूषण के तमाम कारक भी ओजोन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन कारणों से हमारे जीवन की पहरेदार ओजोन परत कमजोर हो रही है परिणामस्वरुप त्वचा का कैंसर, मोतियाविंद, एलर्जी संबंधी रोग, त्वचा में झुर्रिया आदि बीमारी हो जाती हैं। इससे हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है जिससे लोग आसानी से विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन और बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ओजोन परत सूर्य की उच्च आवृति की पराबैंगनी किरणों के 93 से 99 प्रतिशत मात्रा को अवशोषित कर लेती हैै।
यह पराबैंगनी प्रकाश पृथ्वी पर जीवन के लिए हानिकारक है, इसलिए ओजोन परत के अभाव में पृथ्वी पर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी के जैविक जीवन को अत्यधिक क्षति पहुंचती है। कृषि महाविद्यालय कुम्हेर के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने बताया ओजोन परत हमारे घर की छत के समान है। जिस तरह घर की छत हमें सर्दी, गर्मी व बारिश से बचाती है उसी तरह ओजोन परत पृथ्वी ग्रह को घातक सोलर रेडिएशन से बचाती है। हमें फ्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन, आयोडीन, मिथाइल ब्रोमाइड, मिथाइल क्लोरोफार्म, कार्बन टेट्राक्लोराइड, हेलोन व क्लोरोफ्लोरोकार्बन के उत्पादन व उपयोग को कम करना चाहिए।