Aapka Rajasthan

Bharatpur डीग में जलदाय विभाग दो माह से कर रहा बजट का इंतजार

 
Bharatpur डीग में जलदाय विभाग दो माह से कर रहा बजट का इंतजार

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

पीड़ित लोगों ने बताया कि नलों में पानी नहीं आने की समस्या को लेकर उनका एक प्रतिनिधिमंडल 30 मई को अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष मीना से मिला था। उन्हें ज्ञापन देकर बताया था कि वार्ड नंबर 19 लोधा पाड़ा में चौपाल के पास दो गलियों में जलदाय विभाग ने पाइप लाइन बिछा दी है। लोगों ने कनेक्शन भी करवा लिए हैं, बिल भी आ रहे हैं।

लेकिन नलों में काफी समय से पानी नहीं आ रहा है। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल को लेकर काफी परेशानी हो रही है। जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मीना ने जलदाय विभाग को फोन पर संबंधित लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद लोग जलदाय विभाग के खंड कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर अधिशासी अभियंता ने 2 दिन में उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था।

लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आज तक समस्या का समाधान नहीं किया है। इससे परेशान होकर जब लोगों ने सोमवार को इस संबंध में सहायक अभियंता से मुलाकात की तो सहायक अभियंता ईशु नारंग ने दो दिन में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। लोधा पाड़ा के प्रभावित लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में उनके नलों में पानी नहीं आया तो वे जलदाय विभाग के खंड कार्यालय पर भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन करेंगे। डीग शहर के वार्ड 19 के लोधा पाड़ा के लोगों ने 2 माह से अधिक समय से नलों में पानी नहीं आने की समस्या को लेकर सोमवार को जलदाय विभाग के खंड कार्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी की। लोधा पाड़ा के लोगों ने बताया कि मोहल्ले की चौपाल के पास स्थित दो गलियों में पिछले दो माह से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को रोजाना पानी खरीदकर पीने के पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है।