Bharatpur पंचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, करौली जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पांचना बांध छलक गया है। बांध की भराव क्षमता 258 मीटर को पार कर जाने पर जल संसाधन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से पांचना बांध के तीन गेट खोलकर गंभीर नदी में 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी है। बयाना तहसील क्षेत्र में गुरुवार देर रात तक गंभीर नदी में पानी पहुंचने की उम्मीद है। करीब 4 साल बाद गंभीर नदी में पानी आएगा। इससे पहले अगस्त 2020 में भी भारी बारिश के बाद पांचना बांध के गेट खोले गए थे। प्रशासन ने बयाना व रूपवास तहसील के गंभीर नदी के तटीय क्षेत्र में बसे गांवों के नागरिकों से इस दौरान नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने के कारण नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे गांवों के नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित गांवों में स्थानीय पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को सूचित कर दिया गया है तथा पानी के तेज बहाव को देखते हुए नदी के बहाव क्षेत्र में जाने से मना किया गया है। उन्होंने आमजन से नदी के बहाव क्षेत्र में पानी की आवक को देखते हुए बहाव क्षेत्र से संसाधन हटाने तथा इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों को नदी के पास नहीं जाने देने को कहा है। पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने को देखते हुए जिला कलक्टर ने एसडीआरएफ टीम, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग एवं उपखण्ड प्रशासन रूपवास एवं बयाना को आवश्यक संसाधनों के साथ अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
