Aapka Rajasthan

Bharatpur बयाना में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाता जागरूकता की शपथ ली

 
Churu लोकसभा चुनाव में 22 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, निर्वाचन आयोग के स्वीपकार्यक्रम के तहत बुधवार कोजिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुरके निर्देश पर बयाना नगर पालिका परिसर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियोंके माध्यम से लोगों को मतदान जागरूकता व शत प्रतिशत मतदानके लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजीव शर्मा कीअध्यक्षता में आयोजित इसकार्यक्रम में तहसीलदार विनोदमीणा, चुनाव शाखा प्रभारी भरतखटाना, अतिरिक्त प्रशासनिकअधिकारी देवेंद्र शर्मा, स्वीपकार्यक्रम प्रभारी जगमोहन रावत,नगर पालिका के जितेंद्र गर्ग,अमरसिंह धाकड़, दीपक गुप्ता,नितिन मीणा, चौथमल मीणा,पवन कुमार, नाहर सिंह आदिनगर पालिका कर्मचारी भीउपस्थित रहे।

कार्यक्रम के तहतनगर पालिका परिसर में म्यूजिकबैंड प्ले व मतदान गीत श्रवण केप्रसारण तथा मतदाता शपथकार्यक्रम का भी आयोजन कियागया। इस दौरान वक्ताओं नेलोकतंत्र की मजबूती के लिएनिष्पक्ष मतदान का महत्व बताया।उन्होंने बताया कि आम आदमीका सबसे बड़ा अधिकारमताधिकार है। जिसका सभी कोउपयोग करना चाहिए।