Bharatpur वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत अब ग्रामीण खुद जांचेंगे वाटरशेड विकास कार्यों की गुणवत्ता

गांव–गांव लोगों को पानी बचाने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान गांव में सरकारी बजट से वाटरशेड के हो रहे कार्य जैसे टैंक, चेकडेम, एनीकट, खेत–तलाई आदि को दिखाया जाएगा। अगर कोई कार्य शुरू होना है तो उसका शिलान्यास और पूर्ण हुए कार्याें का लोकार्पण किया जाएगा। इस अभियान के तहत गांवों में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में कम से कम 500 लोग होने जरूरी है। इसमें भी 80 प्रतिशत वे लोग होंगे जो जलग्रहण विकास योजनाओं से जुड़े और लाभार्थी होंगे। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को पता होना चाहिए कि अपने क्षेत्र में जलग्रहण के कौनसे काम हो रहे हैं और वे गुणवत्तापूर्वक बन रहे हैं या नहीं।
महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी, श्रमदान–पौधरोपण किया जाएगा
धन-धान्य थीम पर आधारित वाटरशेड यात्रा की सफलता व अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। साथ ही साइकिल रैली व दौड़ जैसे आयोजन भी किए जाएंगे। विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं से भी लोगों को जोड़ा जाएगा। स्वयं सहायता समूह, निजी कंपनियों, बैंक के स्टॉल भी लगेंगे। सेल्फी पांइट, आसपास के विकास कार्यों का बैनर भी लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को पता चले।