Aapka Rajasthan

Bharatpur राजस्थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

 
Bharatpur राजस्थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन हिंदी साहित्य समिति की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। संगठन द्वारा शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति व समाज के प्रति पूर्ण समर्पण पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक शिक्षा संभाग विनोद कुमार धवन, दलवीर सिंह, अशोक पाराशर, पवन शर्मा, मदन सिंह मीना, पूनम चतुर्वेदी, उषा देवी, त्रिलोक उपाध्याय, पुरुषोत्तम पाराशर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद कुमार धवन ने संगठन की आवश्यकता व महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं।