Aapka Rajasthan

Bharatpur में 11.41 करोड़ रुपए की लागत से क्षतिग्रस्त हुई दो सड़कों और पांच पुलियाओं का होगा निर्माण

 
Bharatpur में 11.41 करोड़ रुपए की लागत से क्षतिग्रस्त हुई दो सड़कों और पांच पुलियाओं का होगा निर्माण
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर राज्य सरकार ने बयाना विधायक अमरसिंह जाटव की अभिशंषा पर बयाना विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त हुई दो सड़कों व 5 पुलियाओं के निर्माण के लिए 11.41 करोड़ स्वीकृत किए है। जिनमें 5.15 करोड़ रुपए से मठ बदलेश्वर से जटमांसी तक सड़क का चौडाईकरण व सुदृढ़ीकरण एवं 4.86 करोड़ से रूपवास-जगनेर रोड़ से यूपी बार्डर तक डामरीकरण किया जाएगा। वर्तमान में दोनों की स्थिति काफी जर्जर होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

इन सड़कों व पुलियाओं का निर्माण होने से लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। बयाना विधायक अमरसिंह जाटव ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की खराब सड़कों व पुलियाओं का निर्माण करवाने के लिए सीएम अशोक गहलोत से मांग की थी। जिस पर पीडब्ल्यूडी ने 14 किमी की 2 सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ 1 लाख रुपए व 5 पुलियाओं के निर्माण के लिए 140 लाख रुपए स्वीकृत किए है। जिनमें 5.15 करोड़ रुपए से मठ बदलेश्वर से जटमांसी तक 7 किमी सड़क का 5.50 मीटर में चौडाईकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

जबकि 4.86 करोड़ रुपए से रूपवास-जगनेर रोड़ यूपी बार्डर तक 7 किमी सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। इन दोनों सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए 1.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है। जिनमें सम्पर्क सड़क बुढवार के लिए 20 लाख, नारौली से शीतला मंदिर ब्रह्मवाद के लिए 40 लाख, पहाडपुर-ऐलऊ मोड से बसई के लिए 30 लाख, बयाना-बसेडी रोड़ से झिरका के लिए 20 लाख एवं बसई रोड से ऐलऊ के लिए 30 लाख रुपए से पुलिया निर्माण होगा। इनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।