Bharatpur भुसावर निवासी पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, कस्बा भुसावर निवासी एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के राज्यपाल स्व.जगन्नाथ पहाड़िया की जयंती कस्बे भुसावर में मनाई गई और उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। जहां वक्ताओं ने उनकी जीवनी के बारे में बताया.
पूर्व सरपंच सतीश पांडे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की जयंती उनके माता-पिता के समाधि स्थल पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जहां उन्हें याद किया गया और नमन किया गया. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ पहाड़िया दलितों के मसीहा और कांग्रेस के सच्चे व वफादार सिपाही थे.
वहीं शिक्षाविद् कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला. पार्षद इंदरमल पहाड़िया ने पूर्व सीएम स्वर्गीय जगन्नाथ पहाड़िया की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पहाड़िया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह गोगेरा, इंद्रमल पहाड़िया, रमेश कोली, महेश सिंह राजपूत, बबली गोगेरा, सतीश पांडे, सतीश शर्मा, कमल कोटकी, दिनकर पांडे, किशन लाल अरोड़ा, पुरूषोत्तम बरबटपुरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।