Bharatpur ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर में 3 की मौत, मचा कोहराम

सदर थाना एसएचओ कृष्णवीर सिंह ने बताया- हादसे में भरतपुर के रुदावल थाना इलाके के गांव ब्रह्मबाद निवासी गोपाल (32) पुत्र बनेसिंह गुर्जर, करौली के सूरौठ थाना इलाके के ताहरपुर निवासी लाखन सिंह पुत्र रतिराम और बिसूरी निवासी रामचंद्र की मौत हो गई।कार सवार करौली के खेड़ा राजगढ़ निवासी भल्लू पुत्र रमेश घायल हुआ है। उसे उज्जैन सीएचसी से रेफर किया गया है। फिलहाल वह भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
भिड़ंत के बाद दुकान में घुसा ट्रेलर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे पेड़ से बचने का प्रयास किया, जिससे सामने से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पास की खाद-बीज भंडार की दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का शटर टूट गया। ट्रेलर का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही बयाना थाना पुलिस और झील चौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
डेढ़ घंटे बाद उसी पेड़ से टकराई बाइक, 3 युवक घायल
इधर, घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद उच्चैन की ओर से आ रही बाइक उसी पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार उच्चैन निवासी रवि पुत्र गोगी, रोहित पुत्र राजन जाटव और अरविंद पुत्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें बयाना सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।