Aapka Rajasthan

Bharatpur थाने से 200 मीटर दूर कलसाड़ा में चोरों ने पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ा, केस दर्ज

 
Bharatpur थाने से 200 मीटर दूर कलसाड़ा में चोरों ने पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ा, केस दर्ज 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर रात के करीब 2:30 बजे रहे होंगे. किसी गाड़ी के चलने और धड़धड़ाने की तेज़ आवाज़ आ रही थी। बाहर आकर देखा तो कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में चेन लगाकर एटीएम को खींचने का प्रयास कर रहे थे। एटीएम उखाड़ने के प्रयास में उसका मॉनिटर उखड़ गया और धड़ाम से बाहर आ गया। मैंने अपने छोटे भाई धर्मवीर को जगाया, धर्मवीर ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे धमकाया। इसके बाद धर्मवीर ने पड़ोसियों को जगाया। शोर सुनकर बदमाश कार में सवार होकर भाग गए। बदमाशों की संख्या 6-7 रही होगी. दो बदमाश सड़क पर घूमकर निगरानी कर रहे थे। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस चौकी और बैंक अधिकारियों को सूचना दी। - गंभीर सिंह, (घटना देखने वाले पहले व्यक्ति)।

 पिछले एक साल में भरतपुर जिले में एटीएम उखाड़ने और ले जाने की करीब आधा दर्जन वारदातें हो चुकी हैं. बयाना के कलसाड़ा में भी रात को चोर बोलेरो में एटीएम उखाड़ ले जाने के इरादे से आए थे। इससे पहले 15 दिन पहले जिले के गोपालगढ़ कस्बे में बदमाश 35 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए थे। गोपालगढ़ के इस एटीएम पर तीन वारदातें हो चुकी हैं। जिसमें दो बार बदमाश नकदी ले जाने में सफल रहे। इसी तरह पिछले साल जुरहरा में भी बदमाश 36 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए थे। कामां थाना क्षेत्र में भी एटीएम उखाड़ने की घटना हो चुकी है. गोपालगढ़ मामले में पुलिस ने हरियाणा के मेवात गैंग को पकड़ा था. 

ग्रामीण इलाकों में पुलिस थानों में जवानों की कमी और गश्त की कमी के कारण बदमाश एटीएम को निशाना बना रहे हैं. एक साल में बदमाश छह एटीएम उखाड़ ले गए हैं। पुलिस प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सोमवार तड़के बदमाश गांव कलसाड़ा में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए। लेकिन आवाज के कारण आसपास के लोग जाग गये. इससे पकड़े जाने के डर से बदमाश भाग गए। एटीएम में करीब चार लाख रुपये थे. गंभीर बात यह है कि बैंक और कलसाड़ा पुलिस चौकी के बीच की दूरी महज 200 मीटर है। घटना से पहले चोरों ने एटीएम बूथ के शटर और सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग भी काट दी थी। बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे। सूचना पर थानाप्रभारी सुनील कुमार, कलसाड़ा चौकी प्रभारी रामकेश मीना मौके पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों से जानकारी लेकर मौका मुआयना किया। घटना को लेकर शाखा प्रबंधक अमित मीना ने मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार बयाना से करीब 30 किमी दूर कलसाड़ा गांव में मुख्य सड़क पर पीएनबी के बगल में एटीएम लगा हुआ है. बैंक एक निजी भवन में है. जिसमें पीछे मकान मालिक रहता है। सोमवार रात करीब ढाई बजे बदमाश एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाशों ने एटीएम मशीन उखाड़ ली, जबकि मशीन के लोहे के एंगल कई फीट जमीन में धंस गए। लाखन सिंह मीना (एडीएफ) एएसपी ने कहा कि कलसाड़ा की घटना गंभीर है. लोगों की जागरूकता के चलते बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। कलसाड़ा पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों को पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। चौकी गश्त बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएंगे। उधर, कलसाड़ा चौकी प्रभारी रामकेश मीना ने बताया कि सूचना के आधार पर मौका मुआयना किया गया है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बदमाशों का पता लगाने के लिए सुराग तलाशे जा रहे हैं। प्रभारी ने बताया कि वॉच टावर पर उनके समेत तीन ही पुलिसकर्मी हैं. कार भी नहीं है. ऐसे में गश्त कैसे करें?