Maha Kumbh जा रहे Bharatpur के 3 दोस्तों का भीषण हादसा, दर्दनाक मौत की खबर से पूरे गावं में मची चीख-पुकार

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर कार व ट्रेलर की भीषण टक्कर में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। ट्रेलर का चालक और खलासी केबिन के अंदर फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की सहायता से निकालकर मौके से ही जिला अस्पताल आरबीएम भरतपुर भेजा गया। जबकि कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची बयाना सदर थाना व झील चौकी पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बीरमपुरा के टोल से आगे निकलते ही बुधवार शाम 7:30 बजे सेवा कुरवारिया के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इन लोगों की गई जान
बयाना सदर पुलिस थाना थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया भिड़ंत में कार चालक रूदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद निवासी गोपाल पुत्र बनय सिंह की मौत हो गई। जिसके शव को बयाना के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे में मृतक रामचन्द्र निवासी बिसूरी जिला करौली एवं सूरौठ थाना क्षेत्र के तहारपुर निवासी लाखन पुत्र रतीराम के शव को उच्चैन सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। भल्लू पुत्र रमेश निवासी खेड़ा राजगढ़ करौली घायल हुआ है। जिसे आरबीएम भरतपुर भेजा गया।
वृन्दावन होते हुए जा रहे थे महाकुंभ
चार दोस्त वृंदावन होते हुए महाकुंभ के लिए कार से निकले थे। वीरमपुरा छुटा ही था कि कुंभ में डुबकी की चाह को काल ने हमेशा-हमेशा के लिए डुबो दी। वृंदावन होते हुए महाकुंभ के लिए कार से निकले चार लोगों में से तीन की सड़क हादसे में मौत हो गई।
आरएसआरडीसी की लापरवाही बनी हादसे की वजह
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगे छौंकरा के पेड़ से टकराकर ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही कार से टकरा गया। भीषण हादसे के बाद ट्रेलर दो दुकानों को चीरता हुआ उनके अन्दर घुस गया। सड़क निर्माण ऐजेन्सी यदि पेड़ को वहां से हटा देती तो शायद हादसा नहीं होता।
दो दुकान और एक मकान हुआ क्षतिग्रस्त
नगला कल्याण निवासी दिगम्बर ने बताया कि ट्रेलर के टकराने से उनके पिता रूपसिंह शर्मा के स्वामित्व की दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। उनके एक मकान में भी दरारें आ गई हैं।
हादसे वाली जगह पर आधे घंटे बाद ही हुई एक और दुर्घटना
कार व ट्रेलर से भिड़ंत के आधे घंटे बाद हादसे वाले स्थान पर ही पेड़ से टकराकर एक और हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को बयाना के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायल की पहचान रवि जाटव, अरविन्द एवं रोहित उच्चैन के निवासी के रूप में हुई है।