Bharatpur शहर की कई कॉलोनी व मोहल्लों में हो रही गंदे पानी की आपूर्ति, लोग परेशान

पीने से लेकर नहाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कपड़ों की धुलाई भी काफी होती है। ऐसे में अगर पानी नहीं मिलेगा तो कोई भी विचलित हो जाएगा। शहर की शेर सिंह कॉलोनी के करीब 40 परिवार पिछले करीब 22 दिनों से पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पीएचईडी के एसई, एक्सईएन, एईएन और जेईएन तक से शिकायत की। पोर्टल पर भी कंप्लेंट दर्ज कराई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। स्थायी निवासी शशि कटारा बताते हैं कि पानी की किल्लत से रोजाना के काम प्रभावित हो रहे हैं। जेईएन आकर भी निरीक्षण कर चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। इसके अलावा वार्ड संख्या 61 के लोगों ने क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायतें दर्ज कराईं। इसके अलावा बाबा नत्था सिंह गुरुद्वारे के पास 14 महादेव गली वार्ड संख्या 42 में भी कई दिन से कम प्रेशर से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।
जबकि महाराज सूरजमल नगर, कंपनी बाग कॉलोनी, गुलाल कुंड, बीनारायण गेट, बस स्टैंड क्षेत्र, केशव नगर, सुभाष नगर, नीम दरवाजा, सर्वोदय नगर समेत अन्य क्षेत्रों में भी गंदे पानी की समस्या है। इस संबंध में एक्सईएन रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पानी संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधी क्षेत्र के अधिकारों को मौके पर भेजा है। जल्द ही लोगों को पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी।