Aapka Rajasthan

Bharatpur शहर में श्रीजसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला 19 अक्टूबर से शुरू होगा

 
Bharatpur शहर में श्रीजसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला 19 अक्टूबर से शुरू होगा

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभागके संयुक्त निदेशक डॉ. नगेश चौधरीने पूर्व मेले में हुए आय-व्यय काविवरण एवं आगामी मेले में होने वालेअनुमानित व्यय के बारे में सदस्यों कोजानकारी दी। कार्यक्रमों की विस्तार सेजानकारी देते हुए बताया कि 10दिवसीय जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला का आयोजन 19 अक्टूबर से 27अक्टूबर तक जसवंती प्रदर्शनी मेलामैदान में किया जायेगा। उन्होंने बतायाकि 19 अक्टूबर को सुबह 8ः30 बजेमेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवंजिला कलक्टर द्वारा से ध्वजारोहणकर मेले का शुभारंभ किया जायेगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु कीअध्यक्षता में 19 अक्टूबर से 27अक्टूबर तक जसवंती प्रदर्शनी मेला मैदान में आयोजित होने वाले श्रीजसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला केसंबंध में गठित मेला सलाहकारसमिति की बैठक का सोमवार कोकलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन कियागया।लोकबंधु ने समस्त सम्बन्धितविभागों के अधिकारियों को मेलाआयोजन से पूर्व समयबद्धकार्ययोजना बनाकर निर्धारित दायित्वोंको पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंनेमेले में आने वाले लोगों केआवागमन को सुविधाजनक बनाने केलिए आम रास्तों को सुव्यवस्थितकरने को कहा। जिससे भीड़ कोनियंत्रित रखा जा सके। वहीं पुलिसविभाग को मेले में सुरक्षा के पुख्ताइंतजामात के लिए पर्याप्त संख्या मेंजाप्ता तैनात करने के साथ ही मेलेकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूमस्थापित कर पर्याप्त संख्या मेंसीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने के लिएनिर्देश दिया।

उन्होंने मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेलाअवधि में अस्थाई चिकित्सालय कीव्यवस्था सुनिश्चित करने वचिकित्साकर्मी के साथ पर्याप्त मात्रा मेंदवाओं की व्यवस्था रखने के ​िलएनिर्देश दिया। वहीं नगर निगम आयुक्तमेला ग्राउंड का अवलोकन करआवश्यक निर्माण कार्य एवं सफाईकी व्यवस्था सुनिश्चित करने कानिर्देश दिया। उन्होंने पशुपालन विभागके संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए किमेले में नियंत्रण कक्ष में एनाउंसमेंटकी व्यवस्था के साथ ही संबंधितविभागों के प्रभारी अधिकारी भीउपस्थित रहें। उन्होंने मेले को भव्यस्वरूप देने एवं आमजन कोमनोरंजन प्रदान करने की समुचितव्यवस्था के ​लिए पर्याप्त बजट मेंअनुमानित वृद्धि के प्रस्ताव तैयार करभिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टरशहर श्वेता यादव, जिला परिषद केसीईओ दाताराम, नगर निगम आयुक्तबीना महावर, जिला रसद अधिकारीभारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारीभरतपुर सृष्टि जैन, उप पुलिसअधीक्षक नरेन्द्र कुमार, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लक्ष्मण सिंह, पर्यटन विभाग केउपनिदेशक संजय जौहरी सहित अन्यविभागों के अधिकारी एवं सदस्यउपस्थित रहे।